Aries(मेष)
Daily मेष दैनिक राशिफल
आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए बहुत कम साधन उपलब्ध होंगें और इससे आपके काम में बाधा पहुचेगी ǀ इससे परेशान न हों,आपको दिन के अंत तक अपनी पसंद का काम और साधन दोनों ही मिल जायेंगे ǀ आप प्रकृति से ही मेहनती हैं और आप जिम्मेदारियों के साथ साथ स्वतंत्रता का भी आनंद लेंगे ǀ
Health & Wellness मेष स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए हैंǀ हालांकि आपकी सलाह अच्छी होंगी लेकिन बिन मांगे दी गई आपकी सलाह का हर कहीं स्वागत नही होगा ǀआपको आज खुद की ही सुननी चाहिए और खुद को खुश करने या संवारने के लिए आप काफी पैसे भी खर्च कर सकते हैं ǀहालाँकि,झा तक आपकी इच्छाओं या आपके कामों से दूसरों का भी लेना –देना है ,थोडा संभलकर व्यवहार करें क्योंकि लोग आपकी नेक इच्छाओं को भी गलत समझ सकते हैं ǀ
Love & Relationship मेष प्यार और संबंध राशिफल
आप आज अपने पार्टनर के लिए अपना प्यार काफी खर्चीले तरीके से सार्वजनिक रूप से दिखा सकते हो | आप अपने पार्टनर की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक सरप्राइज पार्टी भी रख सकते हो | इन योजनाओं में छोटी मोटी बाधाएं आ सकती हैं लेकिन आपके पार्टनर को उनकी ख़ुशी में आपके शामिल होने और आपके गहरे प्यार को लेकर कोई संदेह नही रह जाएगा |
Career & Money मेष कैरियर और धन राशिफल
Taurus (वृष)
Daily वृषभ दैनिक राशिफल
आप आज अपने परिवहन के साधन से परेशान हो सकते हैं ǀअगर कहीं किसी महत्वपूरण काम के लिए जाना है तो अपने लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था कर लें और कोई बैकअप योजना तैयार रखें ǀ आज आप किसी भीतरी उलझन से परेशान हैं,लेकिन शांति बनाये रखें,यह समय जल्दी ही बीत जायेगा ǀ परिवार के साथ समय बिताएं ǀ
Health & Wellness वृषभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप अपनी सर्वोतम सेहत में हैं और अब समय नए लक्ष्य तय करने और खुद को अधिक सख्त कार्यक्रम के अनुसार ढालने के लिए बिलकुल उपयुक्त है |एथलीटों और शारीरिक परिश्रम से जुड़े अन्य लोगों को आज विशेष सफलता मिलनी तय है |तनावरहित ,सक्रिय और खुश महसूस करने से आपकी मानसिक सेहत भी काफी अच्छी रहेगी |आप अपने आसपास के लोगों को भी अपने जोश और आशावादी दृष्टिकोण से काफी प्रभावित करेंगे जिससे उनको भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिलेगी |
Love & Relationship वृषभ प्यार और संबंध राशिफल
जीवन के अन्य पहलुओं से बाहरी तनाव और कार्य का तनाव आपके रिश्ते की स्थिति को प्रभावित करेगा । अगर आप अपने रिश्तो की एहमियत को समझेंगे और अपने कार्य क्षेत्र और अपने रिश्तो को अलग अलग रखेंगे तो काफी हद तक इस तूफान का आप आसानी से सामना कर लेंगे । आपका साथी आज काफी हद तक एक सहायक की भूमिका में आपके लिए रहेगा , लेकिन इस तथ्य और अपने साथी की उपयोगिता को जानने में आपको काफी लम्बा समय लग जायेगा ।
Career & Money वृषभ कैरियर और धन राशिफल
Gemini(मिथुन)
Daily मिथुन दैनिक राशिफल
आज आप पूरा दिन थोड़े से भावुक रहेंगे ǀआप जो भी करेंगे पूरे मन से करेंगे और इसीलिए आपको सफलता जरुर मिलेगीǀआप पिछले कुछ समय से किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को टाल रहें हैं लेकिन आज इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर रखकर सुलझाने के लिए बहुत अच्छा दिन है ǀ
Health & Wellness मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप किसी भी स्थिति के लाभ-हानि के बारे में अच्छी तरह नही सोचते हैं ǀ जो कुछ आपके रास्ते में आ जाता है ,उसे सहज भाव से स्वीकार कर लेते हैं I| आपकी ग्रहों की स्थति उर्जादायी है I| इस उर्जा का प्रयोग अपने रास्ते में आने वाले एक अवसर को समझने के लिए करें और देखें कि क्या होता है ,अपने स्वास्थ्य से शुरुआत करें I| तले-भुने खाने से बचकर रहें ,अच्छी नींद लें I|
Love & Relationship मिथुन प्यार और संबंध राशिफल
प्रेम से संभंधित ग्रह अपने चरम पर है और इस कारण ये एक रोमांचक और साथ ही दीवानगी से भरा समय होने जा रहा है । इस का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले । अपने साथी के साथ कुछ खास योजना बनाये या उसे आश्चर्य चकित करने के लिए कुछ प्रयास करे और यकीन माने , यही चीज़ बराबर उत्साह के साथ आपका साथी आपको लौटाएगा । ये समय अपने प्यार के जीवन पर पूरा ध्यान समर्पित करने का समय है ।
Career & Money मिथुन कैरियर और धन राशिफल
Cancer(कर्क)
Daily कर्क दैनिक राशिफल
आप आज किसी अपराजेय शक्तिपुंज के समान महसूस करेंगे और किसी भी विरोध पर आसानी से विजय हासिल कर लेंगे ǀआज का दिन उस काम को करने का बहुत अच्छा दिन है जो आप काफी समय से करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि आज आपको कोई नही रोक सकता ǀआज का दिन अपने सबसे महत्वपूर्ण काम करें,सफलता आपके कदम चूमेगी ǀ
Health & Wellness कर्क स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
यह समय कुछेक साहसी कदम उठाने के लिए बिलकुल ठीक है ǀयह कदम पीछे खीचने का समय नही है ,कोई निर्णयात्मक कदम उठायें ǀअवसरों का लाभ उठाने से न चूकें ǀजीवन में इस समय विशवास से उठाया गया एक एकदम आपकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल सकता है ,आपको अभी बेशक यह महसूस न हो ǀ यह समय पुराने संबंधों का मूल्यांकन करने और नीरस हो चुके सम्बन्धों को तोड़ फेंकने के लिए भी बिलकुल सही है ǀ
Love & Relationship कर्क प्यार और संबंध राशिफल
प्रेम से संभंधित ग्रह अपने चरम पर है और इस कारण ये एक रोमांचक और साथ ही दीवानगी से भरा समय होने जा रहा है । इस का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले । अपने साथी के साथ कुछ खास योजना बनाये या उसे आश्चर्य चकित करने के लिए कुछ प्रयास करे और यकीन माने , यही चीज़ बराबर उत्साह के साथ आपका साथी आपको लौटाएगा । ये समय अपने प्यार के जीवन पर पूरा ध्यान समर्पित करने का समय है ।
Career & Money कर्क कैरियर और धन राशिफल
Leo(सिंह)
Daily सिंह दैनिक राशिफल
इस समय आपके जीवन में अजीब ही घटनाएँ हो रही हैं ǀजिससे भी आप मिलते हैं,आपके मन में उसी के लिए कोमल भावनाएं पैदा हो जाती हैं ,विशेषत विपरीत लिंग को आप बहुत आकर्षित करेंगे ǀ साथ ही आप उस काम के बारे में भी जागरूक रहेंगे जो आपको दूसरों के लिए घर और कार्यस्थल पर करना है ǀ
Health & Wellness सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप अपने भीतर बहुत शक्ति महसूस करेंगे ǀनिराशा की जो भावना आपके भीतर कुछ दिन से भरी हुई थी वो आज गायब हो जायेगीǀआप अपने अन्दर अविश्वसनीय मानसिक शक्ति का अनुभव करेंगे और कोई भी काम शुरू करने के लिए खुद को तैयार पायेंगे ǀ हालाँकि,इस बात का ध्यान रखें कि अपने आत्मविश्वास की झोंक में अव्यवहारिक और असंभव कामों को हाथ में न ले बैठें ǀ
Love & Relationship सिंह प्यार और संबंध राशिफल
आज अपने अपने संबंधों में अधिक तर्क और सवाल जवाबों से काम लेंगे | किसी अच्छे आदमी के साथ इस तरह का औपचारिक व्यवहार उसे नाखुश कर सकता है जिससे दिन असफलता में बदल जाएगा जबकि आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता था | अपनी और अपने पार्टनर की सेंसुअलिटी को नए सिरे से तलाश करें |
Career & Money सिंह कैरियर और धन राशिफल
Virgo(कन्या)
Daily कन्या दैनिक राशिफल
इस समय आपके जीवन में अजीब ही घटनाएँ हो रही हैं ǀजिससे भी आप मिलते हैं,आपके मन में उसी के लिए कोमल भावनाएं पैदा हो जाती हैं ,विशेषत विपरीत लिंग को आप बहुत आकर्षित करेंगे ǀ साथ ही आप उस काम के बारे में भी जागरूक रहेंगे जो आपको दूसरों के लिए घर और कार्यस्थल पर करना है ǀ
Health & Wellness कन्या स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपको कोई ऐसा दोस्त आज मिलेगा जो आपकी सब स्वास्थ्य आवश्यकताओं का ध्यान रखेगा ǀ आपने अब तक कई बार बहुत गंभीरता से कई स्वास्थ्य सम्बन्धी फैसले लिए हैं परन्तु आप उनपर चल नही पाते बीच में ही छोड़ देते हैं ǀ ये दोस्त आपको तय रूटीन पर बने रहने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा ǀआप एक साथ जिम शुरू कर सकते हैं या दौड़ने जा सकते हैं,लेकिन अगर आप आज से शुरुआत करेंगे तो आपको बहुत लाभ होगा ǀ
Love & Relationship कन्या प्यार और संबंध राशिफल
ये समय हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए है। आज का दिन प्रेम और अपने साथी के साथ मज़ा करने के लिए अति उत्तम है । हालाँकि आपकी चिंताओं का अंत नहीं होगा परन्तु ये खुश नुमा पल आपको थोड़ी देर के लिए आपको परेशानियों से दूर ले जाएंगे क्यों की आप इस समय को ख़ुशी से बिताएंगे । जो लोग अकेले है उन्हें सामाजिक समारोह में संभावित दीर्घकालिक भागीदार की प्राप्ति हो सकती है ।
Career & Money कन्या कैरियर और धन राशिफल
Libra(तुला)
Daily तुला दैनिक राशिफल
आपके अफसर आपसे पुरानी रंजिश निकालने के लिए आपके काम में देर कर सकते हैं ǀ आप इसके कारण बहुत चिंता करेंगे,क्योकि इससे न केवल आपकी वर्त्तमान स्थिति बल्कि आगे आने वाली योजनायें भी प्रभावित होंगी ǀइस समय अपनी घरेलू खुशियों के कारण खुश रहें क्योकि इससे आपको नया उत्साह मिलेगा ǀ
Health & Wellness तुला स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप पिछले कई दिनों से अपनी डाइट में काफी सारे अंतर लाने के बारे में सोचते रहे हैं लेकिन कई तरह के संदेहों ने आपको रोक रखा है |आज आपके सभी संदेह दूर हो जायेंगे और आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपको अच्छी सेहत बनाये रखने के लिए क्या करते रहना है |इससे आपकी जीवनशैली पूरी तरह बदल जायेगी |जो नया तरीक अआप अपनाने वाले हैं वो शुरुआत में अजीब सा लगेगा पर आपके लिए सबसे लाभदायक यही है |
Love & Relationship तुला प्यार और संबंध राशिफल
आज आप विशेष रूप से आशावादी और कूटनीतिक महसूस कर रहे हैं , इसलिए आप अपने परिवार या अपने रिश्ते कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम होंगे । आपका साथी आपके बारे में गलत सोच सकता है और लंबित पड़ी कुछ शिकायत के साथ आ सकता है , लेकिन आप सहानुभूति तरीके से आसानी से इस समस्या को सुलझा लेंगे , जिससे की आपका रिश्ता और मजबूत होगा ।
Career & Money तुला कैरियर और धन राशिफल
Scorpio(वृश्चिक)
Daily वृश्चिक दैनिक राशिफल
आप अपने गुस्से के कारण तुरंत प्रतिक्रिया देने के मूड में हैं ǀ लेकिन आपके लिए सुझाव यह है कि अपने दिमाग को शांत रखकर गंभीरता से सोचें ǀ आपके पास अच्छी संचार-कुशलता है और इसे अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करें ǀ तनाव घटाने के लिए,किसी साहसिक यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन शारीरिक आनंद के चक्कर में न पड़ें ǀ
Health & Wellness वृश्चिक स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज चोट लगने की संभावना बनी हुई है ǀ आपको गिरने और दुर्घटना से बचने के लिए अतिरिक्त सावधान रहना होगा ǀडॉक्टर के पास जाना होगा ǀस्वास्थ्य की उपेक्षा ना करें नही तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ǀ आपको अपने करीबियों में से भी किसी की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है ǀचिंता न करें,यह अस्थायी चरण है और समय पर सही कदम उठा लेने से आप आसानी से अपनी समस्याएँ सुलझा लेंगे ǀ
Love & Relationship वृश्चिक प्यार और संबंध राशिफल
आपका पार्टनर आज कोई एडजस्टमेंट या सेटलमेंट करने के मूड में नही है इसलिए आपको अपने अहंकार को नियंत्रण में रखना होगा | बेहतर होगा कि आप कोई विवाद उपजाने वाले मुद्दे न उठायें | आज छोटी मोटी कहासुनी भी बड़े विवादों का रूप ले सकती हैं क्योंकि आपके पार्टनर आपसे भी अधिक उग्र स्वभाव में हैं | अगर आप बड़े उलटफेर से बचना चाहते हैं तो आपको रोमांटिक मामलों में भी सावधान रहना होगा |
Career & Money वृश्चिक कैरियर और धन राशिफल
Sagittarius(धनु)
Daily धनु दैनिक राशिफल
आप आज रियल एस्टेट से जुडा कोई लाभकारी लेनदेन पूरा करने वाले हैं ǀ सकारात्मक सोच आपकी शक्ति है और आपको इसका लाभ उठाना है ,आपका कोई करीबी भी आपको इसके लिए प्रोत्साहित करेगा ǀ आप आध्यात्मिक विकास के साथ साथ जीवन की भौतिक खुशियों का भी आनंद ले पायेंगे ǀ नयी सोच से समृद्धि हासिल होगी ǀ
Health & Wellness धनु स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
अब समय आ गया है कि आपको अपमी धडकन,रक्तचाप और शुगर का स्तर जांचने के लिए एक मेडिकल उपकरण खरीदकर अपने साथ रखना होगा ǀआपको ऊपर लिखी सब चीजों का निरंतर ध्यान रखना होगा ǀइससे आपको अपनी प्रगति का रिकॉर्ड रखने और एक संतुलित स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए जो-जो प्रयास किये हैं,उनका प्रभाव जांचने में भी मदद मिलेगी ǀ
Love & Relationship धनु प्यार और संबंध राशिफल
आज आप अपने साथी के बारे में कुछ नया जान सकते हैं और इस नई जानकारी की वजह से आपको एक बड़ा आश्चर्य हो सकता है , लेकिन यह एक सुखद आश्चर्य है। वास्तव में इस नई जानकारी के कारण रिश्ते में आ रही समस्याओं और भ्रामक मुद्दों को आप हल कर सकते हैं। इस स्थिति का लाभ ले और अपने साथी के साथ प्रेम से दिन बिताये ।
Career & Money धनु कैरियर और धन राशिफल
Capricorn(मकर)
Daily मकर दैनिक राशिफल
आपकी जीभ तेज है और मस्तिष्क तार्किक है लेकिन आपकी यह योग्यता आज आपकी असुरक्षित प्रवृति के कारण प्रभावित होगी ǀ हमेशा की तरह बहाव का विरोध करने के स्थान पर उसके साथ चलें ǀ आपको अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है जबकि अभिमान से आपको कुछ नही मिलेगा ǀ बाद में आप अच्छा और आत्मविश्वास से भरा अनुभव करेंगे ǀ
Health & Wellness मकर स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपकी ऑंखें लेंस की तरह हैं और लम्बे समय तक इनसे काम लेने पर आपको इनकी साफ़ सफाई भी करनी चाहिए |इसका एक अर्थ यह भी है कि आपको अपनी आँखों की जांच करानी चाहिए क्योंकि कार्ड्स के अनुसार वे भारी महसूस हो रही हैं |आपकी आँखों में कोई संक्रमण भी हो सकता है जिसका पता शायद आपको अभी न हो ,लेकिन बाद में उसका पता चलने पर आप एकदम से चौंक पड़ेंगे |
Love & Relationship मकर प्यार और संबंध राशिफल
आपका पार्टनर कुछ अजीब सा व्यवहार करते हुए अजीब सी मांगे रखेगा जिसके पीछे उसके तर्क भी अजीब होंगे | यह समय एक्सपेरिमेंट और कुछ रोमांचक कामों के लिए बहुत अच्छा है हालाँकि जहां तक आपके सम्बन्ध का सवाल है आप हमेशा एक गंभीर आदमी रहे हैं | आपको अपनी अति गंभीर प्रवृति को छोड़कर अपने अन्दर के बच्चे को मजे लेने की छूट देनी होगी | इससे आपका तनाव भी काफी हद तक कम हो जाएगा |
Career & Money मकर कैरियर और धन राशिफल
Aquarius(कुंभ)
Daily कुंभ दैनिक राशिफल
आज आपमें कुछ करने और दूसरों को प्रभावित करने की इच्छा बनी रहेगी ǀ आप मजबूत और पक्के फैसले ले पायेंगे और ऐसा करना का आपका समय बिलकुल ठीक होगा ǀ आप अपने पुराने कर्ज और अहसानों से भी मुक्त हो पायेंगे ǀ आप अपनी शीघ्र विचार की क्षमता के कारण किसी की जरुरत के समय मदद कर पायेंगे ǀ
Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आपको अपनी किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह की जरुरत पड़ सकती है ǀलेकिन अब अगर आप सेहत सम्बन्धी उनकी सलाह पर अमल नही करेंगे तो आपको गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है,स्वास्थ्य की उपेक्षा न करें ǀछोटी से छोटी तकलीफ की भी जांच कराएं ǀअगर आप ध्यान रखेंगे तो आप फिट भी रह पायेंगे और तकलीफों से भी बच पायेंगे ǀ
Love & Relationship कुंभ प्यार और संबंध राशिफल
अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो अपनी पसंद को जाहिर करने के लिए आज का दिन बिलकुल अच्छा नही है | हो सकता है कि आपको गलत समझा जाए | उस समय तक इन्तजार करें जब तक सामने वाला आपसे खुद बात न करना चाहे | धीरज का फल मीठा होता है |अपनी दोस्ती और भावनाओं को नियंत्रण में रखें ताकि अपनी किसी अनियंत्रित बात या काम की वजह से आपकी गलत छवि न बन जाए |
Career & Money कुंभ कैरियर और धन राशिफल
Pisces(मीन)
Daily मीन दैनिक राशिफल
आज आप काल्पनिक से मूड में हैं ǀ अलग अलग भूमिकाएं निभाने और कल्पनाओं में आपको बहुत मजा आता है ǀ आप अपने लिए हर कहीं रोमांस ढूँढ लेते हैं ǀ आपकी सपनों की एक दुनिया है जिसे आपको सच करने का मौका मिल सकता है ǀ आप आज अपनी भावनाओं के वश में होकर संबंधों या करियर में कुछ असंभव सा हासिल करना चाहेंगे हालाँकि बड़े फैसले लेने के लिए यह समय ठीक नही है ǀ
Health & Wellness मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
ऐसा लगता है जैसे आप अपने बनाये फिटनेस कार्यक्रम के अनुसार चल पाने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं,चिंता न करें ,आप जल्द ही अपनी पुरानी शेप वापस पा लेंगे ǀ इसके अलावा ,आपकी सेहत भी अच्छी है ǀइसके लिए बस वैसे ही उत्साही बने रहने की जरुरत होगी जैसे आप इस समय हैं ǀ पिछले कुछ समय से आपकी त्वचा पर टेन आ गया है,इसीलिए इसे फलों के अर्क से रगड़कर साफ़ कर लें ǀ
Love & Relationship मीन प्यार और संबंध राशिफल
आपके सितारे आपको अपने सपनों के राजकुमार से मिलाने की स्थिति बना रहे हैं | वह काफी साहसिक होगा/होगी, उनकी खुशमिजाजी भी देखने लायक होगी | जैसा आप सोच रहे थे वह बिलकुल वैसा तो नही होगा लेकिन उसके काफी करीब होगा | इसीलिए उसके लिए अपनी पसंद जाहिर करने में न हिचकें और लगे हाथ अपनी भावनाओं का इशारा भी दे ही दें |